नारी तुम तलवार उठा लो,
खूद को लक्ष्मी बाई बन लो,
बहुत सेह लिया अत्त्याचार,
इतना भी मत करो विचार,
खुद को मजबूत करो इतना,
कोई तोड़ न सके जितना,
बलात्कारियों को सबक सिखाना है तो,
करना होगा उन पर वार पर वार,
नारी तुम तलवार उठा लो,
अब रक्षा करने की तुम्हारी बारी है
- Vandana Purohit
